Safety should always be our top priority. With the help of just a few short codes, you can find out more about the settings of your phone and work out whether or not your messages and information are protected and whether you’re being tracked. Bright Side has gathered together some of the most useful and important codes for smartphones, together with some instructions for those who’re worried about being tracked. Watch this video for more details.
एंड्रायड स्मार्टफोन यूज करने में जितने आसान रहे हैं उतने ही इसकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होते रहते हैं। लोग अपने स्मार्टफोन को कितने भी सुरक्षित तरीके से रखें हैकर्स उसमें सेंध लगा ही लेते हैं। कई बार यूजर्स को इस बात की जानकारी ही नहीं होती है कि उनका फोन कोई ट्रैक कर रहा है या उनकी कॉल कहीं फारॅवर्ड की जा रही है। आज हम आपको कुछ ऐसे कोड्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कोई आपके फोन को ट्रैक कर रहा है या नहीं। खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई ऐप भी नहीं डाउनलोड करना है, देखें वीडियो और जाने कुछ आसान तरीके |